Salman Khan और Aishwarya Rai एक बार फिर आ सकते है साथ नज़र, Aishwarya ने माँगी Salman Khan से Help

सलमान खान पर पिछले दो दिनों से मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। वो कानून के पंजे में ऐसे फंसे हैं कि बाहर निकलते हुए दिख नहीं रहे हैं। उनके बेल का फैसला शुक्रवार को आना था लेकिन अब शनिवार को आएगा। इसी बीच गुरुवार रात कई बॉलीवुड सेलेब्स सलमान खान के घर पहुंचे। सलमान के घर के बाहर उनकी एक्स भाभी यानी अरबाज खान की वाइफ मलाइका अरोड़ा भी देखी गई। वहां ऐश्वर्या की हमशक्ल और टीवी की दूसरी एश्वर्या कही जाने वाली स्नेहा उल्हाल भी पहुंची। उन्होंने सलमान के जल्द ही जेल से बाहर आने की बात कही।