भूटान एक अजीब देश // Bhutan amazing facts in Hindi

हिमालय की गोद में बसा पर्वतीय देश भूटान आबादी और भौगोलिक लिहाज से बेशक छोटा है पर प्राकृतिक और नैसर्गिक सौंदर्य में सचमुच बेजोड़ है। भूटान में ट्रेकिंग का अपना ही अलग मजा है। यहां हिमालय के पहाड़ों में ट्रेकिंग करना किसी एडवेंचर से कम नहीं है। अगर आपको ट्रेकिंग का मजा लेना है तो इसके लिए आपको अप्रैल के मौसम में जाना चाहिए। वहीं अगर मौसम का लुत्फ उठाना है तो इसके लिए आपको अक्टूबर के महीने में जाना चाहिए।